कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाहों को डॉक्टरों और एक्सपर्ट्स ने किया खारिज, राजनीति अब भी जारी
ABP News Bureau | 03 Jan 2021 02:54 PM (IST)
देश का इंतजार आज खत्म हुआ और नए साल में सबसे बड़ी खुशखबरी मिली. DCGI ने कोरोना की दो वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. वैक्सीन पर मुहर के साथ साफ हो गया कि कोरोना का अंत अब करीब है. वैक्सीन की मंजूरी पर पीएम मोदी ने देश को बधाई दी है. पीएम ने ट्विट कर लिखा कि आज हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है. भारतीय वैज्ञानिकों की कामयाबी का WHO ने भी स्वागत किया है. WHO ने बयान जारी कर कहा कि इससे दक्षिण पूर्व एशिया में महामारी पर लगाम लगाने में कामयाबी मिलेगी.