LAC पर भारतीय सैनिकों को मिली फायरिंग की छूट | राजनीति की खबरें
एबीपी न्यूज़ | 21 Jun 2020 08:52 PM (IST)
-एलएसी पर अब भारतीय सैनिकों को मिली हथियारों के इस्तेमाल की छूट. चीन से झड़प होने पर पुरानी संधियों की नहीं रहेगी बाध्यता. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस बिपिन रावत की मुलाकात में फैसला.
-पुरानी संधियों की बदौलत एलएसी के दो किलोमीटर के दायरे में सेना के जवान नहीं कर सकते थे फायरिंग, इसी का फायदा उठाकर चीन के सैनिकों ने हमारे जवानों पर कंटीले तार लगे डंडों से हमला किया था.
-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर चीन विवाद को लेकर साधा निशाना, ट्विटर पर लिखा - नरेंद्र मोदी दरअसल सरेन्डर मोदी हैं.
-पुरानी संधियों की बदौलत एलएसी के दो किलोमीटर के दायरे में सेना के जवान नहीं कर सकते थे फायरिंग, इसी का फायदा उठाकर चीन के सैनिकों ने हमारे जवानों पर कंटीले तार लगे डंडों से हमला किया था.
-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर चीन विवाद को लेकर साधा निशाना, ट्विटर पर लिखा - नरेंद्र मोदी दरअसल सरेन्डर मोदी हैं.