Maharashtra में किसके साथ सरकार बनाएंगे Sharad Pawar ? PM Modi से मुलाकात क्यों हुई ?
ABP News Bureau | 20 Nov 2019 10:48 PM (IST)
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर हर दिन कुछ नया हो रहा है लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन किसके साथ है कौन किसके खिलाफ. कल पीएम मोदी ने राज्यसभा में शरद पवार की पार्टी की तारीफ की. तो आज संसद में पीएम मोदी से मिलने शरद पवार पहुंचे और तो और संसद भवन में प्रधानमंत्री दफ्तर के गलियारे की तस्वीर आज देश ने पहली बार देखी होगी. जब शरद पवार उन गलियारों से गुजरकर पीएम मोदी से मिलने जा रहे थे. तब कैमरा एक्टिव था और वो तस्वीर नेशनल हेडलाइन बन गई. शरद पवार राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी हैं. उनके बारे में ये कहा जा सकता है कि, वो दिल में आते हैं समझ में नहीं.