Maharashtra: CM बनने की हड़बड़ी पड़ी Devendra Fadnavis पर भारी ! Master Stroke
ABP News Bureau | 26 Nov 2019 11:06 PM (IST)
पहले 5 साल और फिर सिर्फ 80 घंटे. देवेंद्र फडणवीस देश में दूसरे सबसे कम अवधि के सीएम बन गए हैं. इससे पहले कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा 48 घंटे के सीएम बने थे लेकिन फडणवीस अपनी फजीहत के लिए खुद जिम्मेदार हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के लिए जो हड़बड़ी दिखायी वो उन पर भी भारी पड़ गयी. कल तक वो बहुमत साबित करने का दावा कर रहे थे और आज बहुमत परीक्षण से पहले ही मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए.