Maharashtra: BJP पर Shiv Sena का रुख नरम ? Uddhav Thackeray की Ahmed Patel से मुलाकात में क्या हुआ ?
ABP News Bureau | 13 Nov 2019 10:13 AM (IST)
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग चुका है. जिन्होंने सरकार बनाने की कोशिश की वो नाकाम रहे. शिवसेना को अपना सीएम बनाना था लेकिन अपना सीएम तो क्या, शिवसेना के हाथ से सब निकल गया. शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की कोशिश की लेकिन वो तरकीब भी काम नहीं आई. अब महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग चुका है. अब सवाल ये है कि होगा क्या? क्या किसी के पास प्लान बी है? शिवसेना अब सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. हो सकता है आज सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने पर सुनवाई हो जाए.
कल रात जब सब हो गया तब उद्धव ठाकरे मुंबई के ट्राइडेंट होटल में दिखे. मातोश्री के पीछे वाले रास्ते से उद्धव निकले थे ट्राइडेंट होटल के लिए. घंटे भर उद्धव होटल में किसी से मिले. कयास लगत रहे कि किससे मिले, क्यों मिले. अब एबीपी न्यूज पर इस समय बड़ा खुलासा-उद्धव ठाकरे अहमद पटेल से होटल में मिले थे. सरकार बनाने की संभावनाओं पर ही बात हुई थी. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर भी चर्चा हुई. बात हुई कि बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए एक साथ आना होगा.
कल रात जब सब हो गया तब उद्धव ठाकरे मुंबई के ट्राइडेंट होटल में दिखे. मातोश्री के पीछे वाले रास्ते से उद्धव निकले थे ट्राइडेंट होटल के लिए. घंटे भर उद्धव होटल में किसी से मिले. कयास लगत रहे कि किससे मिले, क्यों मिले. अब एबीपी न्यूज पर इस समय बड़ा खुलासा-उद्धव ठाकरे अहमद पटेल से होटल में मिले थे. सरकार बनाने की संभावनाओं पर ही बात हुई थी. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर भी चर्चा हुई. बात हुई कि बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए एक साथ आना होगा.