Maharashtra में सरकार ठाकरे की लेकिन पॉवर होगा Pawar का ? Master Stroke
ABP News Bureau | 27 Nov 2019 11:18 PM (IST)
हमारे देश की शादियों में अक्सर लड़की के घरवाले बारातियों का स्वागत करने के लिए गेट पर खड़े रहते हैं. हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते हैं. उनका स्वागत करते हैं .शादियों में ये दृश्य आम है लेकिन आज ऐसा ही एक सीन महाराष्ट्र विधानसभा के गेट पर भी दिख रहा था. यहां कोई शादी तो नहीं थी, हां एक गठबंधन जरूर हुआ है. जिसे आप शादी की संज्ञा दे सकते हैं. इस राजनीतिक शादी के दूल्हा उद्धव ठाकरे हैं लेकिन विधानसभा के गेट पर विधायकों का स्वागत शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले कर रही थीं. आज की इन तस्वीरों से एक बहुत बड़ा संदेश भी गया है और सवाल भी उठे हैं. सवाल ये हैं कि क्या महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सिर्फ चेहरा हैं? क्या सरकार ठाकरे की होगी, लेकिन POWER पवार का होगा?