Maharashtra में Uddhav Thackeray के लिए Ajit Pawar मजबूरी भी हैं और जरूरी भी, देखिए
ABP News Bureau | 27 Nov 2019 10:06 PM (IST)
उद्धव ठाकरे के सिर पर देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य का ताज तो आ रहा है लेकिन उद्धव की राहें इतनी आसान रहने वाली नहीं हैं.
वजह हैं शरद पवार के भतीजे अजित पवार जिन्हें सब अजित दादा बुलाते हैं. पहले अजित पवार के डिप्टी सीएम और अब बारामती में सीएम बनाने की मांग उठने लगी है. देखिए कैसे उद्धव के लिए अजित पवार मजबूरी भी हैं और जरूरी भी.
वजह हैं शरद पवार के भतीजे अजित पवार जिन्हें सब अजित दादा बुलाते हैं. पहले अजित पवार के डिप्टी सीएम और अब बारामती में सीएम बनाने की मांग उठने लगी है. देखिए कैसे उद्धव के लिए अजित पवार मजबूरी भी हैं और जरूरी भी.