CAA Protest: आखिर Jamia को कौन बदनाम करना चाहता है, क्या छात्रों की भीड़ में शामिल थे उपद्रवी? ABP Special
ABP News Bureau | 16 Dec 2019 11:18 PM (IST)
दिल्ली के जामिया में छात्रों के साथ पुलिस का मुद्दा पूरे देश में गरम है. दिल्ली की सरकारी बसों में कल जो अग्नि कांड हुआ उसके पीछे किसका हाथ था. क्या छात्रों की भीड़ में उपद्रवी शामिल हो गए थे. आखिर जामिया को कौन बदनाम करना चाहता है. देखिए जामिया की जंग पर ग्राउंड रिपोर्ट