'Kashmir में पुलिस की गोली से एक भी नागरिक की मौत नहीं, कहीं भी धारा 144 लागू नहीं': Amit Shah
ABP News Bureau | 20 Nov 2019 10:03 PM (IST)
पाकिस्तान पर कश्मीर ने तमाचे का शतक लगा दिया है, 370 को हटे 100 दिन से ज्यादा हो चुके हैं और इस दौरान घाटी ने शांति सेंचुरी लगाई है. हिंसा की घटनाओं में भी खासी कमी आई है, आंकड़ें इस बात की गवाही गृहमंत्री अमित शाह की जुबानी देते हैं.
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 की विदाई के सौ दिन बीत चुके हैं और गृह मंत्री अमित शाह ने सांसदों के सवाल का जवाब देते हुए देश और दुनिया को ये बता दिया कि जो लोग 370 हटने के बाद रक्तपात की आशंका जाहिर कर रहे थे उनकी आशंका फेल साबित हो चुकी है और पुलिस या सेना की गोली से एक भी निर्दोष की जान नहीं गई है.
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 की विदाई के सौ दिन बीत चुके हैं और गृह मंत्री अमित शाह ने सांसदों के सवाल का जवाब देते हुए देश और दुनिया को ये बता दिया कि जो लोग 370 हटने के बाद रक्तपात की आशंका जाहिर कर रहे थे उनकी आशंका फेल साबित हो चुकी है और पुलिस या सेना की गोली से एक भी निर्दोष की जान नहीं गई है.