क्या चुनाव से पहले Bengal में गिर जाएगी ममता सरकार? देखिए ये रिपोर्ट
एबीपी न्यूज़ | 13 Dec 2020 12:46 PM (IST)
अगले साल अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. 10 दिसंबर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ. 12 दिसंबर यानी कल एक शख्स की हत्या हुई, जिसे बीजेपी अपना कार्यकर्ता बता रही है. हालांकि, अभी ये साबित नहीं हुआ है कि मृतक बीजेपी से जुड़ा था. बीजेपी इस हत्या का आरोप TMC पर लगा रही है. कल ही TMC कार्यकर्ताओं ने रैली के दौरान एक जवान की पिटाई कर दी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.