लाल किले के गुंबद से कलश उतारने का वीडियो आया सामने
ABP News Bureau | 29 Jan 2021 01:15 PM (IST)
लाल किले के गुंबद से कलश उतारने का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो फेसबुक पर युवा एकता नाम के एक पेज से अपलोड किया गया है. इस वीडियो में कुछ लोग लाल किले के गुम्बद से कलश उतारते देखे जा सकते हैं.