गरीबी को मात देकर रिक्शाचालक का पोता बना UPSC CAPF 2019 भर्ती परीक्षा टॉपर
ABP News Bureau | 12 Feb 2021 06:27 PM (IST)
मिलिए सचिन कुमार से. वैशाली जिले के सचिन ने UPSC की CAPF 2019 भर्ती परीक्षा में टॉप किया है. सचिन के दादा रिक्शा चलाते थे और सचिन की पढ़ाई के लिए उन्होंने अपनी गाय तक बेच दी थी.