Kisan Andolan पर घमासान जारी, आज संसद में हुआ खूब हंगामा
एबीपी न्यूज़ | 04 Feb 2021 08:27 PM (IST)
किसान आंदोलन पर सरकार किसानों को समझाने के काम में जुटी है.. तो विपक्ष कानून के बहाने सरकार को घेरने के काम में. आज भी खूब हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी ने संसद में बीजेपी सरकार को घेरा.. तो बीजेपी ने सड़क पर चलने वाली बसों के बहाने केजरीवाल सरकार से सवाल पूछे.