Uttar Pradesh Polls में क्यों गरमाया हिजाब का मुद्दा? | Debate
ABP News Bureau | 12 Feb 2022 07:24 PM (IST)
चुनावी माहौल के बीच हिजाब का मुद्दा गरमाया हुआ है... विवाद की शुरुआत कर्नाटक से हुई, लेकिन चुनाव है इसलिए हर पार्टी ने इस मुद्दे पर अपने-अपने हिसाब से मोर्चा संभाल लिया... सवाल ये है कि चुनाव में विकास, रोजगार पर बहस होगी या हिजाब का विवाद जरूरी है