Tripura में TMC सांसद पर हुए हमले के खिलाफ TMC छात्र नेताओं का 'गंगा स्नान' वाला प्रदर्शन
ABP News Bureau | 10 Aug 2021 06:28 PM (IST)
त्रिपुरा में हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता व सांसद के ऊपर हमले के प्रतिवाद में आज तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की ओर से रामकृष्णापुर गंगा घाट के नजदीक तकरीबन 15 की संख्या में युवा छात्रों ने गंगा में बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया इन लोगों का कहना है कि जिस तरह से त्रिपुरा में हमारे दल के नेता व सांसदों के ऊपर हमला किया गया है इसका हम घोर निंदा करते हैं और इसी के कारण आज हम लोग गंगा में बैठकर इसका प्रतिवाद कर रहे हैं जब त्रिपुरा में हमारी सरकार बनेगी और जीत होगी तो हम लोग यही पर गंगा स्नान भी करेंगे.