Bengal में अगर हिंसा की 1000 घटनाएं हुईं तो इसमें से 990 BJP ने की है- Madan Mitra, TMC नेता
एबीपी न्यूज़ | 05 Feb 2021 01:15 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों से पहले ही राजनीति चरम पर हो रही है. बंगाल की राजनीति में हिंसा की हमेशा चर्चा रहती है, लेकिन इस बार हिंसा भी अपने चरम पर है. इसी को लेकर एबीपी न्यूज से बात करते हुए टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कहा है कि अगर बंगाल में 1000 हिंसा की घटनाएं हुई हैं तो इसमें से 990 घटनाएं बीजेपी ने की है.