Bankura के छातना में TMC कार्यकर्ताओं का हंगामा, TMC उम्मीदवार ने वोटिंग में धांधली का आरोप लगाया
एबीपी न्यूज़ | 27 Mar 2021 02:06 PM (IST)
बांकुरा के छातना सीट से टीएमसी के उम्मीदवार सुभाशीष बाटबवाल ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बूथ के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.