'Fighter Didi' के तीसरे एपिसोड पर विवाद, BJP ने साधा TMC पर निशाना
एबीपी न्यूज़ | 31 Mar 2021 11:21 AM (IST)
बंगाल चुनाव में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे वाले टीएमसी के एक एनिमेशन सीरीज को लेकर विवाद तेज हो गया है. इस वीडियो में ममता बनर्जी महिलाओं की हिफाजत के लिए बुरे लोगों से लड़ती दिखाई गई हैं. इस एनिमेशन सीरीज में एक बीजेपी नेता को महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी करते दिखाया गया है.