Tandav विवाद: BJP नेता राम कदम की अपील, Amazon Prime Video डिलीट करे जनता
ABP News Bureau | 18 Jan 2021 08:57 PM (IST)
Amazon Prime Video की नई वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है, आज बीजेपी नेता राम कदम ने Amazon Prime Video के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है और साथ ही जनता से यह अपील की है कि ऐप को डिलीट करें.