Swati Maliwal का 11 दिनों से अनशन जारी, मांग- '6 महीने में मिले बलात्कारियों को फांसी की सजा'
ABP News Bureau | 13 Dec 2019 02:12 PM (IST)
महिला सुरक्षा के लिए पिछले 11 दिनों से आमरण अनशन पर बैठीं स्वाती मालीवाल ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि हमारे देश के जितने भी कानून हैं, ऐसा लगता है रेपिस्ट को संरक्षण देने के लिए बने हैं. पूरा सिस्टम निर्भयाओं का रेप करता है. 7 साल से निर्भया का पूरा परिवार न्याय का इंतजार कर रहा है. अब 7 साल खत्म हो जाएंगे फिर भी निर्भया के कातिलों को फांसी की सज़ा नहीं दी जाएगी. वो भी तब जब दो साल पहले सुप्रीम कोर्ट कातिलों को सज़ा देने का ऑर्डर दे चुका है. ये कातिल कानून का मज़ाक उड़ा रहे हैं. रेपिस्ट को छह महीने में फांसी की सज़ा होनी चाहिए जब तक ऐसा कड़ा कानून केंद्र सरकार नहीं बनाती मेरा आमरण अनशन जारी रहेगा.