Sushant Singh Rajput के चेहरे पर हो रहा चुनावी प्रचार ! | Bihar Elections
प्रकाश कुमार | 05 Sep 2020 08:21 PM (IST)
सुशान्त सिंह राजपूत की मौत बना चुनावी मुद्दा ! बिहार बीजेपी दफ्तर से लेकर कार, रिक्शा, ठेले पर सुशान्त का बना एक स्टिकर छाया हुआ है. बिहार बीजेपी के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण ने बताया कि बिहार में बीजेपी ने 30 हज़ार स्टिकर और 30 हज़ार मास्क बनाया था जिसे बांटा गया था. सुशान्त का मामला दिल का है न कि दिमाग का. इसे चुनाव से जोड़ने की बात पर वरुण कहते हैं कि सुशान्त को न्याय दिलाने के लिए बीजेपी ने अभियान छेड़ा था जो सफल हुआ.