राज्यों को OBC List बनाने का मिल सकता है हक, संविधान संशोधन बिल Lok Sabha में पास | इंडिया चाहता है
ABP News Bureau | 10 Aug 2021 09:30 PM (IST)
लोकसभा ने आज अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित ‘संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021’ को मंजूरी दे दी. इस बिल में राज्यों को OBC लिस्ट बनाने का अधिकार दिया गया है. बता दें कि बिल पेश किए जाने के साथ ही विपक्षी दलों ने कहा था कि हम इस बिल पर चर्चा चाहते हैं और समर्थन करते हैं. आज बिल के पक्ष में 385 वोट पड़े और विरोध में एक भी नहीं. इस दौरान आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन और शिवसेना के विनायक राऊत के संशोधनों को सदन ने अस्वीकृत कर दिया .