'ई बार बांग्ला..पारले सांभला !' के नारे के साथ दीदी का गढ़ जीतेगी BJP?
एबीपी न्यूज़ | 28 Nov 2020 10:49 PM (IST)
बिहार में एनडीए की सरकार बनाने के बाद अब बीजेपी ने बंगाल का रुख कर लिया है. यही वजह है कि बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह अब हर महीने बंगाल का दौर कर रहे है, ताकि ममता बनर्जी को घेरा जा सके. बंगाल में चुनावी बिगुल बजने में अब कम वक्त बचा है. बीजेपी के बंगाल मिशन पर देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.