Special Report: 2024 में मोदी से सीधी टक्कर लेंगी ममता !
ABP News Bureau | 01 Dec 2021 10:38 PM (IST)
देश का राजनीतिक माहौल चुनावी है... बस कुछ ही महीनों में यूपी, उत्तराखंड और पंजाब जैसे राज्यों में चुनाव हैं... लेकिन अभी से 2024 की स्क्रिप्ट भी तैयार हो रही है. हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का मोर्चा तैयार हो रहा है और हैरानी की बात ये है कि इस मोर्चे से कांग्रेस को बाहर रखने की पूरी कोशिशें हो रही हैं... मोर्चे की अगुवाई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही हैं.. जिन्होंने कांग्रेस पर राजनीतिक हमले भी शुरू कर दिए हैं.. और कांग्रेस के साथियों को अपने पक्ष में खींचने में भी जुट गई हैं.