Sonia Gandhi ED Enquiry: सोनिया गांधी से पूछताछ में आज ED इस सवाल पर करेगी फोकस
ABP News Bureau | 27 Jul 2022 11:00 AM (IST)
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से आज भी पूछताछ होनी है. पूछताछ को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी ये है कि आज भी सोनिया गांधी से करीब 36 सवाल पूछे जाएंगे. आज कुछ दस्तावेज भी सोनिया गांधी ED को दे सकती हैं. सवालों के फोकस में AJL को दिया गया 90 करोड़ का लोन आज भी बना रहेगा.