स्मृति ईरानी की राहुल गांधी को खरी-खरी: फूट डालने की राजनीति का जवाब जनता 2019 में दे चुकी है
ABP News Bureau | 24 Feb 2021 07:45 PM (IST)
तिरुवनंतपुरम में एक सभा में राहुल गांधी ने कहा, 'पहले 15 सालों के लिए मैं उत्तर (भारत) से एक सांसद था. मुझे एक अलग प्रकार की राजनीति की आदत हो गई थी. केरल आने पर मुझे अलग तरह का अनुभव हुआ क्योंकि मैंने अचानक पाया कि लोग मुद्दों में रुचि रखते हैं और न केवल सतही तौर पर बल्कि मुद्दों में विस्तार से जाते हैं."