'उन्हें क्या समझाऊं जो PM की हत्या की बात करते हैं', Smriti Irani CAA के विरोध पर बोलीं
ABP News Bureau | 22 Feb 2020 10:59 PM (IST)
शिखर समागम के मंच पर होंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने देश के मौजूदा हालातों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि अमेठी की लड़ाई राहुल गांधी के खिलाफ थी ही नहीं. अमेठी की जनता ने दीदी को चुना है. शाहीन बाग के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- जब गोद में खेलते बच्चों से कहा जाता है कि कहो प्रधानमंत्री का कत्ल कर देंगे, तो वो ममता नहीं है. स्मृति ईरानी ने कहा- उन्हें क्या समझाऊं जो पीएम मोदी की हत्या की बात करते हैं.