'बेअदबी' का आरोप लगा Singhu Border पर एक शख्स की नृशंस हत्या, निहंग ने किया सरेंडर | इंडिया चाहता है
ABP News Bureau | 15 Oct 2021 09:37 PM (IST)
सिंघू बॉर्डर पर बेअदबी का आरोप लगा कर एक अनुसूचित जाति के युवक का एक हाथ और एक पैर काट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई... घटना किसानों के मंच के बिल्कुल पास हुई लेकिन किसान नेताओं ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है. वहीं एक शख्स सरबजीत सिंह ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. सरबजीत ने हत्या की जिम्मेदारी ली है.