'प्रकृति के दोहन से बने ऐसे हालात': Pollution पर Mohan Bhagwat का बयान
shubhamsc | 19 Nov 2019 12:03 PM (IST)
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कहा कि प्रकृति को लेकर मौजूदा समय में जो हालात बने हैं वो प्रकृति के दोहन की वजह से बने हैं. इसी कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि आपस में लड़ने से दोनों को नुकसान होगा, लेकिन फिर भी लड़ना नहीं छोड़ते. भागवत के इस बयान को महाराष्ट्र में जारी सियासी गहमागहमी से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. भागवत ने इन बातों को नागपुर में इंटरनेशनल प्रचार शिक्षा परिषद को संबोधित करते हुए कहा है.