Ajit pawar को आपने दिल से माफ कर दिया ? देखिए क्या बोले Sharad Pawar | #PawarOnABP
ABP News Bureau | 03 Dec 2019 12:28 PM (IST)
आपने दिल से माफ कर दिया अजित पवार को? इस सवाल के जवाब में शरद पवार ने कहा- जब सरकार में शपथ लेने की बात आ गई, किसको शपथ लेनी है इसपर बहस की. हम सब की राय बनी और सबका यही कहना था कि अजित पवार को थोड़ा दूर रहना चाहिए. जयंत पाटिल और छगन भुजबल को शपथ लेने के लिए भेजा. पार्टी ने संदेश दिया कि ऐसे वक्त में जो पार्टी के साथ खड़े रहते हैं पार्टी उनका ध्यान रखती है.