7 दौर की बैठक और 4 मांग : क्या किसानों और सरकार के बीच बनेगी बात?
ABP News Bureau | 28 Dec 2020 10:03 AM (IST)
किसानों और सरकार के बीच कृषि कानून के मसले पर जारी विवाद अब फिर बातचीत की ओर बढ़ रहा है. मंगलवार को दोनों पक्षों में बातचीत हो सकती है, किसानों द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर सोमवार को सरकार जवाब देगी. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार मंथन से कुछ निर्णय निकलेगा. इस सबसे इतर किसानों ने अपना आंदोलन तेज करने की बात कही है, जगह-जगह प्रदर्शन और सामानों का बायकॉट जारी रहेगा.