Nirav Modi, Vijay Mallya से बड़ा बैंक घोटाला, SBI ने दर्ज कराई FIR
ABP News Bureau | 12 Feb 2022 06:35 PM (IST)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने गुजरात की कई कंपनियों पर 22 हजार करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. इस धोखाधड़ी को बैंकिंग फ्रॉड में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला कहा जा सकता है. सीबीआई ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें एबीजी शिपयार्ड और एबीजी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नाम की दो कंपनियां हैं जो दोनों एक ही ग्रुप की कंपनी है. एफआईआर के मुताबिक इन कंपनियों ने नियम कानून को ताक पर रखकर बैंकों के समूह को चूना लगाया है. 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है घोटाला साल 2012 से 2017 का है.