Amit Shah और Sharad Pawar की मुलाकात पर बोले Sanjay Raut : भ्रम फैलाकर सरकार अस्थिर करना चाहते हैं
एबीपी न्यूज़ | 30 Mar 2021 08:30 PM (IST)
अमित शाह-शरद पवार की मुलाकात पर बोले संजय राउत - अगर अमित शाह को लगता है कि भ्रम पैदा करके वे इस सरकार को अस्थिर करेंगे तो उनके हाथ कुछ नहीं लगेगा. जिस उद्योगपति के यहां मुलाकात की चर्चा है उसका घर दिल्ली और मुंबई में भी है वहां मिल सकते थे. अंधेरी राहों में शहंशाह की तरह क्यों घूमते. पवार साहब ने मुझसे कहा की ऐसी कोई मीटिंग ही नहीं हुई है मैं उन पर विश्वास रखता हूं.