Sanjay Raut ने महाराष्ट्र कैबिनेट में भाई के मंत्री ना बनने पर दिया बड़ा बयान
ABP News Bureau | 30 Dec 2019 11:51 AM (IST)
महाराष्ट्र में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. शिवसेना की कद्दावर नेता संजय राउत के भाई सुनील राउत को जगह नहीं मिली. एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि यह पहले से तय था कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगा. बता दें कि महाराष्ट्र में आज उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. आज शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के कुल 36 मंत्री शपथ लेंगे. दोपहर 1 बजे मुंबई में शपथ ग्रहण समारोह होना है.