Sanjay Raut ने NDA से बाहर रहने पर दिया बड़ा बयान
ABP News Bureau | 16 Nov 2019 04:24 PM (IST)
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आए 20 दिन से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अभी तक सरकार नहीं बन पायी है, एक साथ चुनाव लड़ने वाली शिवसेना और बीजेपी चुनाव बाद अलग हो चुके हैं, शिवसेना ठान चुकी है कि इस बार तो महाराष्ट्र के सीएम की कुर्सी उसे ही चाहिए, चाहे इसके लिए अपने राजनीतिक दुश्मनों से ही हाथ क्यों ना मिलाना पड़े. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि एनडीए से बाहर होने की बस औपचारिकता ही पूरी करनी रह गई है.