Sadhvi Pragya ने संसद में 2 बार मांगी माफी | देखिए super 40
ABP News Bureau | 29 Nov 2019 04:43 PM (IST)
संसद में गोडसे को देशभक्त कहने पर बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकर ने माफी मांगी. माफी के दौरान विपक्ष का हंगामा वहीं दिल्ली में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी की ड्रेस पहनकर प्रज्ञा का विरोध किया. असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा- सरकार साफ करे कि गोडसे कातिल है या देशभक्त. इसके अलावा साध्वी प्रज्ञा ने पूछा- राहुल गांधी ने मुझे यानी एक महिला सांसद को आतंकी कैसे कह दिया.