Delhi के 'Boss' पर फिर बवाल, AAP, Congress ने NCT संशोधन बिल पर उठाए सवाल
एबीपी न्यूज़ | 17 Mar 2021 10:28 AM (IST)
केंद्र सरकार लोकसभा में जो NCT संशोधन एक्ट लेकर आई है...अगर वो कानून की शक्ल लेता है...तो केजरीवाल सरकार पैदल हो जाएगी...और ये नौबत ना आए इसीलिए अब आम आदमी पार्टी ने सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है....कांग्रेस भी आज धरना प्रदर्शन करेगी