BJP प्रवक्ता ने वैक्सीन लगाने के आंकड़ों में किया गोलमाल तो रुबिका ने पूछा ये सवाल | हुंकार
ABP News Bureau | 01 Mar 2021 08:09 PM (IST)
आज हुंकार में बहस के दौरान रुबिका ने बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम से पूछा कि भारत में वैक्सीन लगने की दर अमेरिका और ब्रिटैन जैसे देशों से काम क्यों है? 30 करोड़ का टारगेट होने के बावजूद अब तक सिर्फ 1 करोड़ का ही टीकाकरण क्यों हो पाया?