Rubika Liyaquat ने BJP प्रवक्ता से पूछा- कब खत्म होगी ऑक्सीजन और कोरोना की समस्या | हुंकार
ABP News Bureau | 22 Apr 2021 06:51 PM (IST)
रुबिका लियाकत ने बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया से पूछा कि बताइये देश के सामने आयी यह समस्या कब तक खत्म होगी? रुबिका ने कहा कि आपकी पार्टी वोट मांगती है तो वोट मिलता है, जनता का भरोसा मांगती है तो वो भी मिलता है लेकिन आप जवाब नहीं देते कि समस्या कब खत्म होगी.