RRB NTPC Protest: Hajipur में RJD ने शुरू किया प्रोटेस्ट
ABP News Bureau | 28 Jan 2022 09:49 AM (IST)
बिहार में बंद के दौरान देर रात से ही छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार बंद जाप समर्थकों ने महात्मा गांधी सेतु NH जाम कर दिया. NTPC परीक्षा के परिणाम में धांधली के आरोप में बिहार समेत देश के कई हिस्सों में छात्रों का भारी आक्रोश देखा जा रहा है.