नाबालिग बलात्कारियों को भी बालिग रेपिस्ट की तरह मिले सजा- Rani Mukerji
shubhamsc | 04 Dec 2019 11:24 PM (IST)
रानी मुखर्जी ने नाबिलग बलात्कारियों को भी बालिग रेपिस्ट की तरह ट्रीट करने की भी बात कही. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जो (कमउम्र) लड़का रेप कर सकता है, तो ऐसे में उसपर रहम क्यों किया जाए... क्योंकि रेप तो आखिर रेप होता है.