यूपी में 'राम बनाम परशुराम' की लड़ाई, शुरू हुई 'ब्राह्मण पॉलिटिक्स' | Pankaj Ka Punch
प्रकाश कुमार | 23 Aug 2020 08:39 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को रिझाने की सियासत गर्म है. राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से तमाम दावे कर रहे हैं. गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके कुछ साथियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद प्रदेश की सियासत में ब्राह्मणों के इर्द-गिर्द घूमने लगी. सपा,बसपा और कांग्रेस सरकार को ब्राह्मण विरोधी बताने में लामबंद हो गयीं. समाजवादी पार्टी ने परशुराम की 108 फीट ऊंची मूर्ति लगाने का एलान कर दिया. वहीं, बसपा भी परशुराम की मूर्ति लगवाने की बात कर रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने सीएम को पत्र लिखकर परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश को दोबारा बहाल करने की मांग की है.