Tandav : BJP नेता राम कदम ने Amazon Products के Boycott की अपील की
एबीपी न्यूज़ | 18 Jan 2021 11:09 AM (IST)
अमेजन प्राइम की वेब सीरिज तांडव पर विवाद और बढ़ गया है. तांडव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने वाले बीजेपी नेता राम कदम ने ट्विटर पर लोगों से अमेजन के प्रोडक्ट के बॉयकाट की अपील की है. राम कदम ने लिखा है कि अब हम तांडव करेंगे.