Suvendu Adhikari के बाद Rajib Banerjee भी छोड़ने वाले हैं Mamata का साथ?
एबीपी न्यूज़ | 23 Dec 2020 10:27 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में एक तरफ बीजेपी की हवा चल रही है तो दूसरी तरफ ममता सरकार में बगावत की आंधी आई हुई है । एक हफ्ता भी नहीं हुआ ममता के खिलाफ बीजेपी में जाने वाले शुभेंदु अधिकारी को । लेकिन अब फिर ममता के एक और मंत्री के बागी होने के कयास शुरू हो गए हैं ।