Bengal Elections: जानिए क्या है वोटर तक पहुंचने के लिए BJP का प्लान | राज की बात
एबीपी न्यूज़ | 20 Dec 2020 08:49 PM (IST)
बंगाल में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. अभी भले ही तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, भले ही चुनावी चरणों फेहरिस्त नहीं बनी हैं लेकिन सियासत ने वक्त से पहले ही सब कुछ सेट कर लिया है. अपने-अपने गणित के मुताबिक, संभावित सीटों का ऐलान हो रहा है और सूरमा जनता के चरणों में साष्टांग हो चुके हैं. मतलब साफ है कि बंगाल की सियासी बिसात पर बुलंदी के लिए बेदी सज चुकी है. आरोपों के अखंड तारतम्य से राजनैतिक तनाव बढ़ रहा है. एक तरफ रणनीतियों की पाट सज रही है तो दूसरी तरफ विपक्ष की तैयारियों की काट भी बुनी जा रही है.