राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाना कांग्रेस के लिए घाटा या संजीवनी ? | Rahul Gandhi Disqualified As MP
ABP News Bureau | 25 Mar 2023 08:08 AM (IST)
मोदी का नाम बीजेपी के लिए कवच भी है और हथियार भी है... इसमें कोई दो राय नहीं है कि बीजेपी ने मोदी के नाम पर बड़ी सियासी लड़ाइयां जीती हैं... लेकिन सवाल ये है कि राहुल की संसद सदस्यता का छिन जाना... क्या कांग्रेस के लिए सिर्फ घाटे की बात है...? राहुल की सांसदी का छिन जाना कांग्रेस के लिए संजीवनी भी साबित हो सकता है... बशर्ते पार्टी अपने मोहरे सही तरीके से चले.