Rahul Gandhi ने कहा नए कानून कृषि क्षेत्र को बर्बाद कर रहे हैं, पूछा- कौन हैं JP Nadda?
ABP News Bureau | 19 Jan 2021 08:07 PM (IST)
किसान आंदोलन का आज 55वां दिन है, किसान कृषि कानून की वापसी की मांग पर अड़े हैं, कल सरकार और किसानों के बीच दसवें दौर की बातचीत होनी है. उससे पहले एक बार फिर राजनीति गरम हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूरे कृषि क्षेत्र को बर्बाद करने वाला बताया, नए कानून से मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि राहुल हमेशा सवालों से भागते रहते हैं.