Rahul और Priyanka Gandhi सीतापुर से Lakhimpur के लिए निकले
ABP News Bureau | 06 Oct 2021 06:52 PM (IST)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी यूपी के लखीमपुर खीरी जा रहे हैं. जहां वहां पीड़ित किसान परिवारों से मिलेंगे. राहुल सीतापुर होते हुए जा रहे हैं. सीतापुर में पीएसी गेस्ट हाउस में ही प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर रखा गया था. अब प्रियंका रिहा हो गई हैं. राहुल के काफिले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी मौजूद हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल लखीमपुर खिरी पहुंचकर सबसे पहले पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से मुलाकात करेंगे. पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से मुलाकात के बाद राहुल लवप्रीत सिंह, नछत्तर सिंह के परिजनों के साथ भी मुलाकात और बातचीत करेंगे.