Rafale Case: जिला स्तर पर राहुल गांधी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेगी बीजेपी
ABP News Bureau | 15 Nov 2019 04:21 PM (IST)
राफेल पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से पुनर्विचार याचिकाएं खारिज होने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कोर्ट के निर्णय के बाद राहुल गांधी को लोक-लाज को मानना चाहिए. भाजपा के कार्यकर्ता कल हर जिला स्तर पर एकत्र होंगे और आह्वान करेंगे कि देश की जनता के साथ जिस तरह से राहुल गांधी द्वारा झूठ बोला गया है, उसके लिए वो माफी मांगे. राहुल गांधी के मर्यादाहीन बयानों के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ता जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. ये दुर्भाग्य का विषय है कि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मामलों में भी कांग्रेस झूठ बोलती रही है. लोकतंत्र में विचारों की लड़ाई चल सकती है, लेकिन जब झूठ की लड़ाई चलती है तो जनता को सामने आना होता है. ये दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी द्वारा सार्वजनिक जीवन में लगातार झूठ बोला गया और पहली बार इस बार ऐसा हुआ कि किसी राष्ट्रीय पार्टी के नेता को उच्चतम न्यायालय के सामने माफी नामा देने पड़ा हो.