नए किरदार में दिख सकती हैं Priyanka Gandhi, CWC बैठक में सलाहकार की तरह दिखीं प्रियंका
एबीपी न्यूज़ | 22 Dec 2020 09:30 AM (IST)
ये सवाल कांग्रेस के सियासी गलियारों में आजकल तेजी से गूंज रहे हैं । और इसकी वजह है प्रियंका गांधी की हाल ही में बढ़ी सक्रियता । सक्रियता भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि पार्टी में अध्यक्ष पद यानी सोनिया गांधी पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस के सीनियर नेताओं को मनाने की ।